स्वाध्याय-प्रवचन : तप, दम , शम   मुझे कई बार भोसला मिलिटरी स्कूल , नाशिक जाने का अवसर मिला है। हर विद्यालय का अपना एक बोधवाक्य होता है , और इस विद्यालय का बोधवाक्य है , ' शापादपि शरादपि ' ।  सैनिक विद्यालय के संदर्भ में ' शर ' यानी बाण का अर्थ तो तुरंत समझ में आ गया , लेकिन ' शाप ' का अर्थ समझने के लिए मैंने इस वाक्य के मूल स्रोत को खोजने का प्रयास किया। तब मुझे यह श्लोक मिला , जो भगवान परशुराम का वर्णन करता है:   अग्रतः चतुरो वेदाः पृष्ठतः सशरं धनुः।  इदं ब्राह्मं इदं क्षात्रं शापादपि शरादपि।।   जिसका अर्थ है:  " जिसके पास चारों वेदों का ज्ञान है , अर्थात जो ज्ञान में पारंगत है ,  जिसकी पीठ पर धनुष और बाण हैं , अर्थात जो शूरवीर है ,  जो ब्राह्मण का तेज और क्षत्रिय की वीरता दोनों में समर्थ है ,  और जो अपने विरोधियों का सामना   श्राप से भी कर सकता है और बाणों से भी।"   आज के तंत्रज्ञान (प्रौद्योगिकी) के युग में एक योद्धा के लिए केवल शौर्यवान होना पर्याप्त नहीं है ; उसे युद्धतंत्र में ज्ञानी और कुशल होना भी आवश्यक है। इस दृष्टि से , यह बोधवाक्य एक सैनि...
'अभ्यास देशस्थितीचा समतोल चलो' ज्ञान प्रबोधिनीच्या कामाच्या निमित्ताने झालेल्या प्रवासात शिक्षण विश्वाचे झालेले दर्शन व त्या निमित्ताने झालेला विचार मांडण्यासाठीचे लेखन